Accident in Haridwar : हरिद्वार में रविवार रात मुरादाबाद से देहरादून आ रही यूपी रोडवेज की बस दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। बस में 25 यात्री सवार थे। पांच यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि बस में कुल 25 यात्री सवार थे। इनमें से दिव्या निवासी देहरादून, सुमन निवासी हरिद्वार, नरेश निवासी बिजनौर, आरती ध्यानी श्यामपुर और अन्नपूर्णा ध्यानी श्यामपुर ऋषिकेश घायल हुए हैं। वहीं, सुमन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी देखे जा रहे हैं और बस के गिरने का कारण पता लगाया जा रहा है। बाकी यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं।
यह भी देखें : अधिकारियों की लापरवाही से माल रोड बनी पार्किंग जोन, 7 करोड़ हुए थे खर्च
इससे पहले पौड़ी से दिल्ली जाने वाली बस हो गई थी हादसे का शिकार
कुछ दिनों पहले पौड़ी से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई थी। दुगड्डा से आगे कोटद्वार की ओर जा रही बस जब आमसौड़ के नजदीक दो पुलिया क्षेत्र में पहुंची तो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और बस मलबे पर फिसलती चली गई थी। घटना के समय रोडवेज बस में 32 यात्री सवार थे। बस को खाई की तरफ जाता देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी। गनीमत रही कि बस रेलिंग पर ही अटक गई और खाई में नहीं गिरी। बरसात के समय कोटद्वार दुग्गड़ा मार्ग मलबा आने की वजह से संवेदनशील हो जाता है। इसके चलते जगह-जगह फिसलन हो जाती है।
यह भी देखें : ‘केदारनाथ मंदिर का निर्माण हुआ तो सरकार की…’, तीर्थ पुरोहितों ने दी चेतावनी