Viral Video of Pastor Brandon Biggs: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली के दौरान किसी संदिग्ध व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से दुनिया भर के लोग सकते में आ गए। अब इस पर नए-नए खुलासे होने लगे हैं। इस हमले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ईसाई पादरी ने ट्रंप पर हुए हमले की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी।
Pastor Brandon Biggs का वीडियो वायरल
ट्रंप पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पादरी की भविष्यवाणी का ये वीडियो शेयर किया है। ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी करने वाले पादरी का नाम ब्रैंडन बिग्स बताया जा रहा है, जिनके वीडियो को मार्च 2024 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
Pastor Brandon Biggs ने कहा- मैंने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव जीतते भी देखा
इस वायरल वीडियो में बिग्स कह रहे हैं कि भगवान ने उन्हें ऐसी बहुत सारी घटनाओं के बारे में बताया है, जो अमेरिका में जल्द होने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ट्रंप पर जानलेवा हमले को देखा है कि बुलेट उनके कान को छेदती हुई चली गई। यह गोली उनके सिर के इतने नजदीक से गई कि इससे उनके कान के पर्दे फट गए। मैंने ये भी देखा कि वह इस बीच जमीन पर गिरे और भगवान को याद करने लगे। मैंने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव जीतते भी देखा।
Recorded on 3/14/24 (verified), Pastor Brandon Biggs recounts a prophecy he saw.
— Yunasai (@XYunasai) July 15, 2024
"I saw an attempt on [Trump's] life that this bullet flew by his ear and it came so close to his head that it busted his ear drum. And I saw, he fell to his knees during this timeframe…"#Trump pic.twitter.com/W1BGNOPrFg
नेपाल में ‘प्रचंड’ सरकार गिरी, अब KP Sharma Oli होंगे नए पीएम
पीएम मोदी ने रविवार सुबह एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह अपने ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से काफी चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “अमेरिकी लोगों के लिए हमारी प्रार्थनाएं।”
Deeply concerned by the attack on my friend, former President Donald Trump. Strongly condemn the incident. Violence has no place in politics and democracies. Wish him speedy recovery.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2024
Our thoughts and prayers are with the family of the deceased, those injured and the American…
बाइडन और ओबामा ने भी की हमले की निंदा
घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर संदिग्ध हत्या के प्रयास की “सभी को निंदा करनी चाहिए”। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ही अपने 2024 के राष्ट्रपति पद के प्रतिद्वंद्वी से बात करेंगे, और उनका हाल-चाल जानेंगे। वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले की निंदा की है।
There is absolutely no place for political violence in our democracy. Although we don’t yet know exactly what happened, we should all be relieved that former President Trump wasn’t seriously hurt, and use this moment to recommit ourselves to civility and respect in our politics.…
— Barack Obama (@BarackObama) July 13, 2024
बराक ओबामा ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। हालांकि हमें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन हम सभी को राहत महसूस करनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है।