Uttarakhand Forest Fire : उत्तराखंड में जंगल की आग से नुकसान पर नुकसान हो रहा है। कभी लाखों की वन संपदा जल रही है तो कभी स्कूल के भवन आग की चपेट में आ रहे हैं। नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में बजेड़ी प्राथमिक विद्यालय में अचानक आग लगने से विद्यालय का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने से जरूरी दस्तावेज और फर्नीचर जल गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
नैनीताल में बेतालघाट के बजेड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर में अचानक आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग से विद्यालय भवन के कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत फर्नीचर जल गया। आग इतनी भयंकर थी कि स्कूल के तीनों कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई। राहत की बात ये है कि आग लगने के समय कमरे में बच्चे नहीं थे। आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल विभाग ने आग को स्कूल के अन्य हिस्सों में फैलने से बचाया है। बताया जा रहा है कि बजेड़ी गांव के आबादी वाले क्षेत्र में लगी आग तेज हवा और पिरूल के जलने से स्कूल तक पहुंच गई। जंगल की आग ने स्कूल भवन को अपनी चपेट में ले लिया।
नई टिहरी-चंबा रोड पर बूड़ोगी क्षेत्र के चवालखेत के जंगलों में सोमवार देर शाम भीषण आग लगने से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम और वन विभाग की टीम ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों टीमों ने आग को रिहायशी इलाकों में फैलने से रोका। आग की चपेट में करीब आधा हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया।