T-20 World Cup 2024 Team India Kensington Oval Stadium Records: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है। यहां उसका पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में अफगानिस्तान से होगा। टीम इंडिया का इस स्टेडियम में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। यहां उसे अभी तक एक भी मैच में जीत नहीं मिला।
India Kensington Oval Records: दोनों मुकाबलों में मिली हार
बता दें, ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान में भारतीय टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला टी-20 मुकाबला 7 मई 2010 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 49 रन से हार मिली थी। उस वक्त टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। वहीं, दूसरा मुकाबला भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसमें भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम को दोनों ही मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली थी। पूरे 10 साल बाद भारतीय टीम इस मैदान पर खेलने उतरेगी।
India Kensington Oval Records: विराट कोहली की फॉर्म पर टिकीं निगाहें
विराट कोहली के हालिया फॉर्म की बात करें तो यह वर्ल्ड कप उनके लिए कुछ खास नहीं रहा है। इस वर्ल्डकप में विराट कोहली को ओपनिंग पर भेजा गया था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली एक बार फिर से ओपनिंग करेंगे या नहीं। अगर विराट ओपनिंग करते हैं तो टीम और फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
T20 World Cup 2024: सुपर-8 मैचों की आज से होगी शुरुआत, USA से भिड़ेगी SA
भारत-अफगानिस्तान के बीच हेड-टू-हेड मुकाबले
- कुल टी-20 मैच: 8
- भारत जीता: 7
- अफगानिस्तान जीता: 0
- बेनतीजा: 1
भारत-अफगानिस्तान के स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिहक पंड्या और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
अफगानिस्तान टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक।
ये वही सहवाग हैं, जिसने घर में घुसकर मचाया था तांडव, भूला तो नहीं बांग्लादेश…