Paris Olympics 2024, Badminton: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। सात्विक-चिराग ने मंगलवार को बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में मुहम्मद रियान अर्दिआंतो और फजर अल्फियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को हराया। इस जीत के साथ ही यह तय हो गया है कि भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में आसान ड्रॉ मिलेगा। भारतीय बैडमिंटन स्टार इससे पहले फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लाबर की जोड़ी को हरा चुके हैं।
दुनिया की पांचवें नंबर की सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी ने अर्दियांतो और अल्फियान की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी को 40 मिनट में 21-13, 21-13 से हराया। बता दें कि सात्विक-चिराग ने ग्रुप-C में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
कैसा रहा मुकाबला? (Paris Olympics 2024)
पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत करते हुए बढ़त 5-3 कर ली। हालांकि, विश्व नंबर-7 इंडोनेशियाई जोड़ी ने जल्द वापसी करते हुए स्कोर 6-6 से बराबरी पर ला दिया।इसके बाद मध्यांतर तक 11-8 से बढ़त बनाने वाले सात्विक-चिराग ने पहला गेम आसानी से जीता।दूसरे गेम में भी भारतीय शटलरों के दमदार खेल का जवाब विपक्षी खिलाड़ियों के पास नहीं दिखा। यह मैच 40 मिनट में ही भारतीय जोड़ी ने अपने नाम किया।
IND vs IRE Hockey: हरमनप्रीत का कमाल, हॉकी में आयरलैंड को दी पटखनी