Arshad Nadeem: पाकिस्तान के अरशद नदीम में पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिलाया। उनके गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन पर पैसों की बारिश हो रही है। उन्हें कैश अवार्ड्स और अन्य बहुमूल्य पुरस्कारों से नवाजा जा रहा है। लेकिन इस सभी पुरस्कारों के बीच उनके ससुर की तरफ से दिए जा रहे गिफ्ट की खूब चर्चा हो रही है। अरशद नदीम के ससुर उन्हें भैंस गिफ्ट कर रहे हैं।
भैंस कर रहे गिफ्ट
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को गांव में स्थानीय मीडिया से बात करते हुए अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज ने कहा कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है। इसलिए वह अपने दामाद को भी भैंस गिफ्ट करेंगे।
अरशद ने पेरिस में जैवलिन थ्रो कॉम्पटीशन में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका और ओलंपिक का नया रिकॉर्ड बना दिया। इसके बाद भारत की तरफ से खेल रहे नीरज चोपड़ा चोपड़ा दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज ने कहा कि “नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है और सफलता के बावजूद, उसका घर अभी भी उसका गांव है और वह अभी भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहता है।” अरशद के ससुर ने कहा कि उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं और उनकी सबसे छोटी बेटी आयशा की शादी नदीम के साथ हुई है।
खेल के प्रति है जुनून
पंजाब के खानेवाल के ग्रामीण इलाके से आने वाले अरशद नदीम के पास ट्रेनिंग लेने और प्रतियोगिताओं के लिए विदेश यात्रा करने के लिए बहुत सीमित साधन थे। उन्होंने अपने शुरुआती जीवन में काफी संघर्ष किया है। गांव के साथियों और रिश्तेदारों ने पैसे जुटाए, जिससे वह अपने शुरुआती दिनों में विदेश में जाकर कॉम्पटीशन में हिस्सा ले सकें।
अरशद के ससुर नवाज ने आगे बताया कि अरशद नदीम खेलों के प्रति बेहद जुनूनी थे और घर और खेतों में लगातार भाला फेंकने का अभ्यास करते थे। वह नदीम की सफलता और प्रसिद्धि से बहुत खुश हैं।
वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाला यह गेंदबाज जल्द करेगा टीम में वापसी