Neeraj Chopra Reaction: भारत को (Javelin Throw) स्पर्धा में सिल्वर मेडल मिला है। इस स्पर्धा का गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम को मिला है। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतवासियों को अगर गोल्ड मेडल की किसी से सबसे ज्यादा उम्मीद थी तो वह नीरज चोपड़ा थे। हालांकि, स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज पेरिस ओलंपिक में गोल्ड से चूक गए।
उन्होंने 89.45 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर हासिल किया। यह उनका सीजन बेस्ट थ्रो रहा। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो लगाया और गोल्ड अपने नाम किया। नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया।
नीरज चोपड़ा ने कही ये बात (Neeraj Chopra Reaction)
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि ‘जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी खुश होते है। अब खेल को बेहतर बनाने का समय आ गया है।
हम अपनी टीम के साथ बैठकर चर्चा करेंगे और अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अच्छा खेला।प्रतियोगिता अच्छी थी, लेकिन हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज अरशद का दिन था। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरुरत है।
हमारा राष्ट्रगान आज भले ही नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में यह कहीं और जरूर बजाया जाएगा’।
नीरज ने बनाया कीर्तिमान (Neeraj Chopra Reaction)
नीरज का पेरिस में दूसरा थ्रो (89.45) ही एकमात्र वैध थ्रो रहा। उनके पांच प्रयास फाउल रहे। लेकिन नीरज ने सिल्वर हासिल करने के बाद भी एक कीर्तिमान अपने नाम किया है।
वह लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था।
विनेश को मिलेगा सिल्वर मेडल !, रेसलर की अपील के खिलाफ आज होगी सुनवाई