Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी को लेकर फैंस बेकरार हैं। भारत का यह तेज गेंदबाज काफी समय से इंजरी के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
वनडे वर्ल्ड कप में आखिरी बार दिखे थे शमी
शमी अब लंबे इंतजार के बाद मैदान में वापसी करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। आखिरी बार उनके फैंस ने उनको वनडे विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा था। इसके बाद शमी के टखने की सर्जरी हुई थी।
बांग्लादेश की टीम आएगी भारत (Mohammed Shami)
एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सितंबर में क्रिकेट मैदान पर पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर सकते हैं। सितंबर में बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी।
इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। ऐसे में सेलेक्टर्स को उम्मीद है कि इस टेस्ट सीरीज में शमी की टीम इंडिया के लिए उपलब्ध रहेंगे।
फिटनेस करनी होगी साबित (Mohammed Shami)
शमी को सबसे पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। जिसके लिए शमी दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। 5 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी का आगाज होने वाला है।
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि ये तो अभी हम भी नहीं जानते हैं कि आगामी सीरीज में कौन-कौन से खिलाड़ी चुने जाएंगे। फिलहाल टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और उनके ठीक होने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी ने भी गेंदबाजी करना शुरु कर दिया है। जो टीम के लिए एक अच्छा संकेत है।
अमन सहरावत ने भारत को दिलाया छठा मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई