Brazil Plane Crash: ब्राजील के साओ में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में एक पैसेंजर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया जिसमें प्लेन को तेजी से नीचे की ओर जाते हुए देखा गया है।
बताया जा रहा है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर कंडोमिनियम परिसर के एक घर में गिर गया। विमान के गिरने से वो घर भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। हालांकि, घर में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
A passenger plane carrying 62 people has crashed on the outskirts of São Paulo.
— MayGist (@MayGistv) August 9, 2024
According to Brazilian President Luiz Inácio Lula da Silva, he said it “appears” all the passengers may have died in the crash. pic.twitter.com/sOy6r3i7Fl
62 लोगों की हुई मौत
रॉयटर ने बताया कि इस हादसे में 62 लोगों की मौत हो गई है। विमान एक आवासीय इलाके में क्रैश हुआ है। इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एयरलाइन वोएपास ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है।
एयरलाइन ने बताया है कि शुक्रवार को ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में 58 यात्रियों और 4 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
विन्हेडो शहर में हुआ दुर्घटनाग्रस्त (Brazil Plane Crash)
विमान वोएपास एयरलाइन द्वारा संचालित एटीआर 72-500, दक्षिणी पराना राज्य के कास्कावेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था। उड़ान भरते वक्त ही यह विन्हेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अमन सहरावत ने भारत को दिलाया छठा मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
घर पर गिरा विमान (Brazil Plane Crash)
इस हादसे को लेकर वहां पर मौजूद अधिकारियों ने बताया है कि शुक्रवार को ब्राजील के साओ पाउलो के पास 62 लोगों को ले जा रहा एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि कोई भी जीवित नहीं बचा है और स्थानीय कंडोमिनियम परिसर के घर में यह विमान गिरा। विमान पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुका है।