IND vs ZIM 3rd T20 Match: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में अर्धशतक जड़ा और 66 रन बनाए। वहीं, भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे चेज करने में सिकंदर रजा की टीम नाकाम रही।
केवल 159 रनों पर सिमटी जिम्बाब्वे की टीम
भारत और जिम्बाब्वे के बीच T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ सिकंदर रजा की टीम केवल 159 रन ही बना सकी। आज के मुकाबले में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक दिखी। वहीं, बल्लेबाजी में भारत का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। शुभमन की अगुवाई वाली इस टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
गिल ने जड़ा अर्धशतक
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी। इस मैच में टीम से जुड़े यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। यशस्वी ने 27 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली और कप्तान सिकंदर रजा के शिकार बने। पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा इस मैच में ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके और 10 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाया। शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखा और 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 49 रन बनाए।
सिकंदर और मुजारबानी को मिले दो-दो विकेट
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। कप्तान सिकंदर रजा और मुजारबानी को छोड़कर कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। सिकंदर रजा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट झटके। ब्लेसिंग मुजारबानी ने भी अच्छी गेंदबाजी की और टीम के लिए दो विकेट हासिल किए।
IND vs ZIM 3rd T20: यशस्वी-सैमसन और दुबे की वापसी, कौन होगा बाहर?
काम आई गिल की रणनीति (India vs Zimbabwe)
इस मैच के लिए कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में 4 बड़े बदलाव किए। भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप टीम के 3 चैंपियन खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे को टीम में शामिल किया। शिवम दुबे ने रियान पराग की जगह ली। इसके अलावा विकेटकीपर ध्रुव जुरैल की जगह संजू सैमसन और साईं सुदर्शन की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें- भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 183 रन का लक्ष्य, तीसरे मुकाबले में चमके गिल
दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 11
भारत जीता: 8
जिम्बाब्वे जीता: 3