Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर कई दिनों से चर्चाएं चल रही थी। आज बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाए जाने की सूचना दी। गौतम गंभीर ने हाल ही में आईपीएल 2024 में मेंटर के तौर पर काम करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था। अब उन्हें टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। भारतीय टीम का हेड कोच बनने पर गौतम गंभीर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
बीसीसीआई की घोषणा के बाद गौतम गंभीर ने एक्स पर पोस्ट किया है, उन्होंने लिखा कि, “भारत मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं वापस आने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग तरह की जिम्मेदारी हो, लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम 1.4 अरब भारतीयों के सपने को अपने कंधे पर उठाती है और मैं उन्हें साकार करने के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा!”
टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने पर गौतम गंभीर ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा कि जय शाह भाई आपके निरंतर समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद। इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं, पूरी टीम एक साथ उत्कृष्टता और नई ऊंचाइयों के लिए प्रयास करेगी।
आपको बता दें, गौतम गंभीर का बतौर कोच टीम इंडिया के साथ कार्यकाल 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे के साथ शुरू होगा।
टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर, BCCI सचिव ने किया एलान