श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

टिहरी गढ़वाल सीट से BJP लगाएगी जीत का ‘चौका’ या कांग्रेस करेगी वापसी?

Tehri Garhwal Lok Sabha Seat: टिहरी गढ़वाल सीट से बीजेपी ने फिर से माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को प्रत्याशी बनाया है। माला यहां से जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं।
tehri garhwal lok sabha seat Mala Rajya Laxmi Shah Jot Singh Gunsola

Tehri Garhwal Lok Sabha Seat Political Equation: उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं, जिस पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें से एक सीट टिहरी गढ़वाल है, जहां बीजेपी की निगाहें इस बार जीत का ‘चौका’ लगाने पर टिकी हुई हैं। बीजेपी ने यहां से माला राज्य लक्ष्मी शाह, जबकि कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को प्रत्याशी बनाया है। माला यहां से जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं।

टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में कितने जिले शामिल हैं?

टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में तीन जिले शामिल हैं- उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून। उत्तरकाशी में 2,43,423, टिहरी में 3,42,209 और देहरादून में 9,92 032 मतदाता हैं। यानी कुल 15, 77,664 मतदाताओं में से सबसे ज्यादा मतदाता देहरादून में हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 2019 में हुए चुनाव में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 3,00,586 मतों से हराकर जीत दर्ज की। माला को 5,65,333 यानी 64.53 फीसदी, जबकि प्रीतम को 2,64,747 यानी 30.22 फीसदी मत मिले। इस बार यहां 58.87 फीसदी वोटिंग हुई थी। कुल 8,79,183 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम

लोकसभा चुनाव 2014 में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के साकेत बहुगुणा को 1,92,503 मतों से शिकस्त दी। माला को 4,46,733 यानी 57.50 फीसदी, जबकि साकेत को 2,54,230 यानी 32.72 मत मिले। कुल 57.39 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार 7,76,214 मतदाताओं ने वोट डाले थे।

लोकसभा उपचुनाव 2012 का परिणाम

टिहरी गढ़वाल सीट पर 2012 में हुए लोकसभा उपचुनाव में माला राज्य लक्ष्मी शाह पहली बार सांसद बनीं। उन्होंने साकेत बहुगुणा को 22,694 वोटों से हराया। माला को 2,45,835 यानी 48.11 फीसदी, जबकि साकेत को 2,23,141 यानी 43.67 फीसदी वोट मिले। कुल 5, 11,439 लोगों ने वोट डाले। इस बार 42.70 फीसदी वोटिंग हुई।

लोकसभा चुनाव 2009 का परिणाम

लोकसभा चुनाव 2009 में कांग्रेस के विजय बहुगुणा ने बीजेपी के जसपाल राणा को 52,939 मतों से हराया था। विजय को 2,63,083, जबकि जसपाल को 2,10,144 वोट मिले। कुल 50.38 फीसदी वोटिंग हुई यानी 5,84,296 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

सालसांसदपार्टी
1952कमलेंदुमति शाहनिर्दलीय
1957मानवेन्द्र शाहकांग्रेस
1962मानवेन्द्र शाहकांग्रेस
1967मानवेन्द्र शाहकांग्रेस
1971परिपूर्णानन्द पैन्यूलीकांग्रेस
1977त्रेपन सिंह नेगीजनता पार्टी
1980त्रेपन सिंह नेगीजनता पार्टी
1984ब्रह्मदत्तकांग्रेस
1989ब्रह्मदत्तकांग्रेस
1991मानवेन्द्र शाहबीजेपी
1996मानवेन्द्र शाहबीजेपी
1998मानवेन्द्र शाहबीजेपी
1999मानवेन्द्र शाहबीजेपी
2004मानवेन्द्र शाहबीजेपी
2007विजय बहुगुणाकांग्रेस
2009विजय बहुगुणाकांग्रेस
2012माला राज्य लक्ष्मी शाहबीजेपी
2014माला राज्य लक्ष्मी शाहबीजेपी
2019माला राज्य लक्ष्मी शाहबीजेपी

टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में कितनी विधानसभा सीटें शामिल हैं?

टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में कुल 14 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसमें उत्तरकाशी की 3 (पुरोला, यमुनोत्री, गंगोत्री), टिहरी गढ़वाल की 5 (घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी, धनोल्टी) और देहरादून की 7 सीटें (चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट और मसूरी) शामिल हैं। इन सीटों में पुरोला, घनसाली और राजपुर रोड एसी, जबकि चकराता एसटी सीट है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Congress Protest in Roorkee | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस नेता विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे, डबल इंजन की सरकार को बताया फेल
Shahid Kapoor Mira Rajp
शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ पहुंचे मसूरी, फैंस के साथ खींची फोटो
lucknow student suicide case | student suicide in lucknow |
छात्र ने कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, वजह स्पष्ट नहीं
Shri Ganga Sabha Investigation | Shri Ganga Sabha work |
श्री गंगा सभा के कार्यों की जांच के लिए ज्वॉइंट कमेटी गठित, डीएम को मिली थीं शिकायतें
sarkari naukri in uttarakhand
Sarkari Naukri: उत्तराखंड में 751 पदों पर होने जा रही भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
Kotdwar Road Accident news
Kotdwar Road Accident: बारातियों से भरी जीप गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत