Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। सैम पित्रौदा के विवादित बयान के बाद अब मणिशंकर अय्यर का बयान सामने आया है। अय्यर के बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है। कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान को लेकर कहा है कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास भी परमाणु बम है। यही नहीं, उन्होंने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत भी की। अय्यर का यह बयान अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है।
‘भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल कर सकता है पाकिस्तान’
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे। मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है।’
मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘पाकिस्तान भी एक संप्रभु मुल्क है। उनकी भी इज्जत है। उनकी इज्जत को कायम रखते हुए उनसे जितनी कड़ी बात करनी है, करो, लेकिन बात तो करो। बंदूक को लेकर आप घूम रहे हो। उससे क्या हल मिला… कुछ नहीं। तनाव बढ़ता जाता है। कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का। उनके पास एटम बम है। हमारे पास भी है, लेकिन किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में छोड़ा तो आठ सेकेंड के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंचेगी। आप उसको इस्तेमाल करने को रोको, लेकिन आपने उससे बात की, उसको इज्जत दी तो वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे, मगर आपने उसको ठुकरा दिया तो फिर क्या होगा।
अय्यर ने कहा कि दुनिया का विश्व गुरु बनना हो तो यह दिखाना जरूरी है कि हमारे पाकिस्तान के साथ संबंध कितने भी खराब हों, लेकिन हम मस्या का हल निकालने के लिए मेहनत कर रहे है। पिछले दस साल से सारी मेहनत बंद है। मस्कुलर पॉलिसी दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है।’
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम खत्म ही नहीं हो रहा है। ‘प्रथम परिवार’ के करीबी मणिशंकर अय्यर कांग्रेस पार्टी की ओर से पाकिस्तान की ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए और उससे बातचीत की जानी चाहिए। वही पाकिस्तान, जो हमारे देश में आतंकी भेजता रहता है…अब जब पुलवामा जैसी घटनाएं होती हैं तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है…
पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की लिस्ट देखिए… कैसे उन्हें सबसे पहले पाकिस्तान से समर्थन मिला, 26/11 में कसाब को क्लीन चिट दी गई, ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ शब्द बोलकर पाकिस्तान की भाषा बोली गई… अब कांग्रेस के ‘हाथ’ को पाकिस्तान के साथ के साथ देखा जा रहा है। यह उसी का एक और उदाहरण है।