Eid al-Adha 2024: रुड़की की सभी मस्जिदों के अलावा ईदगाह में भी ईद-अल-अजहा की नमाज अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इस दौरान ईद-अल-अजहा की नमाज अदा कराने के बाद मुफ्ती सलीम द्वारा देश और प्रदेश की तरक्की खुशहाली, आपसी सौहार्द और भाईचारे की दुआएं कराई गईं। इस मौके पर मुफ्ती सलीम ने मुस्लिम समाज से खास अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी इस्लाम का एक महत्वपूर्ण फरीजा है। कुर्बानी करते हुए बहुत बातों को ध्यान में रखना है।
Eid al-Adha 2024: कुर्बानी की वीडियो न बनाने की अपील
मुफ्ती सलीम ने कहा कि कुर्बानी की कोई भी वीडियो ना बनाई जाए और ना ही किसी तरह का हुड़दंग मचाया जाए। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा के दिन अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी की जाती है। इसकी नुमाइश ना की जाए। कुर्बानी करते समय दूसरे समुदाय की भावनाओं का भी ख्याल रखा जाए।
बद्रीनाथ धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, तीन दिन करेंगे भव्य कथा का आयोजन
नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगकर दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद
इस दौरान हजारों की संख्या में नमाजियों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। सभी ने एक-दूसरे को ईद-उल-अजहा की गले मिलकर मुबारकबाद दी। बता दें कि ईद अल-अजहा इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्योहार है। यह रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने के लगभग 70 दिनों बाद मनाया जाता है।
नैनीताल में बिजली की खपत 28 प्रतिशत बढ़ी, विभाग ने उठाया यह बड़ा कदम