Kawar Yatra Haridwar: भले ही अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हो गई हो. लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार में हो रहे कांवड़ मेले में अभी भी रामलला को लेकर कांवड़ियों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राम मंदिर और रामलला से जुड़ी कांवड़ अभी भी हरिद्वार में दिख रही है। कोई राम मंदिर बनाकर अपने-अपने गंतव्य की ओर ले जा रहा है तो कहीं महादेव का स्वरूप बिल्कुल रामलला जैसा बनाकर अपने-अपने गंतव्य को लेकर जा रहे हैं।
Kawar Yatra Haridwar: कांवड़ियों ने क्या कहा?
जब रामलला के मंदिर और रामलला से जुड़ी महादेव की प्रतिमा बनाने को लेकर शिव भक्त कांवड़ियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद हमें राम जन्मभूमि मिली है। अब हमारे रामलला वहां पर विराजमान हो गए हैं। हमारा मन है कि हम भी अपने स्थान पर रामलला जैसे महादेव लेकर जाएं। इसलिए हमारे द्वारा यह कांवड़ बनाई गई है।
Kawar Yatra Haridwar: हरिद्वार में जुटेगी कांवड़ियों की भीड़
बता दें कि आज से कांवड़ मेला अपनी चरम सीमा पर पहुंच जाएगा। आज से पंचक खत्म है। अनुमान देखा गया है कि जैसे ही पंचक खत्म होते हैं, वैसे ही बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ियों का धर्म नगरी हरिद्वार में पहुंचना शुरू हो जाता है।
दारोगा के बाद अब कांवड़ियों ने युवक को पीटा, आखिर क्यों?
पांच करोड़ कांवड़िए पहुंचेंगे हरिद्वार
अभी तक 20 लाख से अधिक कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं, लेकिन यह संख्या करोड़ों में पहुंचेगी। पिछली बार भी चार करोड़ से अधिक कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर गए थे। ऐस में प्रशासन का अनुमान है कि यह संख्या इस बार 5 करोड़ को पार कर जाएगी।