Haridwar News: हरिद्वार के केकेजी इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में सोमवार की देर रात आग लग गई। आग ने अब विकराल रूप धारण कर लिया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने की पीछे की वजह भी अबतक नहीं पता चल सकी है। घटना सिडकुल थाना क्षेत्र की है।
फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद
हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि यह फैक्ट्री पैकेजिंग सामग्री का उत्पादन करती है। वहां थर्माकोल जैसी संवेदनशील वस्तुएं थीं, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ऋषिकेश से और दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया है।
फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी सुरक्षित
एसपी सिटी ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर कोई नहीं फंसा है। फिलहाल, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आग आस-पास स्थित अन्य फैक्ट्रियों में न फैले। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अगर हमारे पास पानी की कमी होती है, तो हम पास की फैक्ट्रियों से पानी मंगवाएंगे।
Haridwar News: 130 रुपये के लिए दोस्त ने ली दोस्त की जान, गिरफ्तार
आग लगने से कंपनी को हुआ नुकसान
सीएफओ अभिनव त्यागी के मुताबिक, आग लगने से कंपनी को नुकसान हुआ है। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिसे बुझाने के लिए टीमें लगी हुई हैं। आग किस वजह से लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार की रात 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
चारधाम यात्रा: रजिस्ट्रेशन न होने पर भड़के श्रद्धालु, पुलिस से हुई नोकझोंक