Doda Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। डोडा जिले में सोमवार शाम आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक पुलिसकर्मी और सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवानों की आज तड़के मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
Doda Terrorist Attack: मुठभेड़ में 5 सैनिक हुए थे घायल
दरअसल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह यानी एसओजी के जवानों ने डोडा से करीब 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में 5 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 4 जवानों ने दम तोड़ दिया।
Kathua Terrorist Attack: आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों ने दी शहादत
Doda Terrorist Attack: घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल
सेना की 16 कोर के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित सेना के चार जवान और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सेना का कहना है कि अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया है। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक ऑपरेशन जारी था। हमें क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हमने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एक पुलिस प्रवक्ता ने देसा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की हैं।
बता दें कि इससे पहले कठुआ में आतंकी हमला किया गया था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। सभी जवान उत्तराखंड के रहने वाले थे। पिछले कुछ समय से आतंकी हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं।