PM Modi Vladimir Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपना परम दोस्त बताया है। पुतिन ने पीएम मोदी से अपने हॉलिडे होम में मुलाकात की।वे प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने से पहले ही उनका इंतजार कर रहे थे। जब पीएम पहुंचे तो पुतिन ने बाहें फैलाकर उनका स्वागत किया और उन्हें गले से लगा लिया।
Vladimir Putin के निमंत्रण पर रूस पहुंचे PM Modi
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मॉस्को पहुंचे हैं। वे पुतिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक से पहले जब दोनों नेता मिले तो उनकी करीबी दोस्ती साफ नजर आई।
Vladimir Putin ने ऐसे किया PM Modi का स्वागत
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… परम दोस्त… आपका हार्दिक स्वागत है। आपको देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई। हमारे बीच औपचारिक बातचीत कल होने वाली है। आज अनौपचारिक रूप से घर जैसे माहौल में हम उसी मामले पर बात कर सकते हैं।
रूसी आर्मी ने यूक्रेन के 5 शहरों पर दागीं 40 से ज्यादा मिसाइलें, 20 लोगों की मौत
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन का जताया आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने भी पुतिन के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार। कल की हमारी वार्ता का भी बेसब्री से इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी।’
पुतिन के आवास पर हुई दोनों की मुलाकात
पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात की तस्वीरें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दो करीबी दोस्तों और विश्वसनीय भागीदारों की मुलाकात। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक निजी कार्यक्रम के लिए नोवो- ओगारियोवो में अपने आधिकारिक निवास पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।’
पीएम मोदी और पुतिन की मीटिंग में क्या होगा?
बता दें कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच आधिकारिक बातचीत आज यानी मंगलवार को होगी। इससे पहले भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपना रुख साफ कर दिया। भारत की तरफ से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, रूस-यूक्रेन युद्ध का हल जंग के मैदान में नहीं निकाला जा सकता। यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी पीएम मोदी के प्रमुख एजेंडे में शामिल है। इनके अलावा, दोनों देशों के बीच आर्थिक मुद्दे पर भी बातचीत होने वाली है।