Ismail Haniyeh: ईरानी की राजधानी तेहरान से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हमास सरगना इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतार दिया गया है। इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने तेहरान आया हुआ था। इसी दौरान उसकी घर में हत्या कर दी गई। ईरान ने इजरायल पर हत्या का आरोप लगाया है।
पिछले महीने बहन की हुई थी हत्या
इससे पहले, अप्रैल महीने में इस्माइल हानिया के तीन बच्चों और 4 पोतों को इजरायल ने हवाई हमले में मार गिराया था। पिछले महीने उसकी बहन को भी मौत के घाट उतार दिया गया था। इसके साथ ही गाजा में बने उसके घर को भी बम से उड़ा दिया गया। इजरायल का दावा था कि हानिया के घर का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं के लिए किया जा रहा था।
Ismail Haniyeh कौन था ?
इस्माइल हानिया का जन्म 29 जनवरी 1963 को गाजा पट्टी के एक अल-शाती शरणार्थी शिविर में हुआ था। उसने गाजा के इस्लामिक यूनिवर्सिटी से अरबी साहित्य में स्नातक किया। वह 2006 से 2014 तक गाजा पट्टी का प्रधानमंत्री भी रहा। हानिया इंतिफादा के बाद हमास में शामिल हुआ था। साल 2004 में वो सीक्रेट ‘सामूहिक नेतृत्व’ का हिस्सा बना। साल 2017 में वह हमास का चीफ बना जिसके बाद अमेरिका ने उसे वैश्विक आतंकी घोषित किया।
Ismail Haniyeh की हत्या पर क्या बोला हमास?
हमास ने बयान जारी कर कहा कि इजरायल के हमले में इस्माइल हानिया की मौत हो गई है। इस हत्या के बाद खाड़ी इलाके में तनाव काफी गहरा गया है, क्योंकि ईरान की जमीन पर हमास सरगना को निशाना बनाया गया है। वहीं, इजरायल ने हानिया की हत्या पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।