Seema Haider: सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सीमा के करीबी का कहना है कि सीमा हैदर के चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तान आर्मी में ट्रेनिंग देते हैं। अक्सर सीमा उनसे मिलने पाकिस्तानी फौज के ट्रेनिंग सेंटर जाती थी। सीमा के चाचा छावनी में रहते थे, जहां सीमा अकेले जाती थी और एक-एक हफ्ता रहकर वापस लौटती थी। मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर के बारे में बताने वाला शख्स भारत में उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक के संपर्क में है। मोमिन ने शख्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन शख्स को कोर्ट में पेश करने का दावा किया है।
बैन होने के बावजूद टिकटॉक चलाती थी सीमा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि सीमा बहुत चालाक थी। वह बैन होने के बावजूद टिकटॉक चलाती थी। सीमा ने दावा किया था कि उसे पबजी के जरिए सचिन से प्यार हुआ, जिसके बाद वह भारत आ गई, लेकिन सीमा के करीबी का कहना है कि सीमा झूठ बोल रही है, उसे पबजी के बारे में नहीं पता है। वहीं, सीमा के करीबी का कहना है कि सीमा एक कंप्यूटर चलाती थी। शख्स का कहना है कि उसके पास सीमा का कंप्यूटर पड़ा है, जिसे सीमा ने तोड़कर दिया था।
दो बार भारत आई थी सीमा
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सीमा के करीबी का कहना है कि सीमा हैदर ने भारत आने के लिए अपने बच्चों को जरिया बनाया। उसने पहले ही सोच लिया था कि अगर वह अकेले भारत आएगी तो उसे जेल हो सकती है, इसलिए उसने बच्चों को ढाल बनाया। इस मामले में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक का कहना है कि सीमा दो बार भारत आई थी। पहली बार सीमा अकेली आई थी, बाद में वह अपने चार बच्चों को लेकर आई। मोमिन मलिक ने कहा है कि इसके सबूत भी हैं, अगर जरूरत पड़ी तो ये सबूत कोर्ट में भी पेश किये जाएंगे।