Prajwal Revanna Case: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में केंद्र सरकार से प्रज्ज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग की गई है। इस पत्र में सिद्धारमैया ने पीएम मोदी से प्रज्ज्वल को वापस भारत लाने की अपील की है।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने लिखा है, “शर्मनाक है कि प्रज्ज्वल रेवन्ना 27 अप्रैल को अपने राजनयिक पासपोर्ट के जरिए जर्मनी निकल गए। वो भी अपने घिनौनी कृत्यों की खबरें सामने आने के बाद। इसके कुछ ही घंटों बाद उन पर एफआईआर भी हुई थी।
इससे पहले, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर भी केंद्र सरकार को प्रज्जवल मामले में पत्र लिखकर प्रज्ज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग कर चुके हैं। इससे पहले, प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।
क्या है मामला
पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा के पोते जेडीएस सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना का नाम सेक्स स्कैंडल से जुड़ा हुआ है। कुछ समय पहले कर्नाटक के बहुचर्चित पेन ड्राइव में कई अश्लील वीडियो सामने आया है। कथित तौर पर ये प्रज्जवल रेवन्ना के बताए जा रहे हैं। कई वीडियो बाहर आने के बाद प्रज्ज्वल पर महिलाओं के यौन शोषण करने के कई मामले दर्ज कराए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही सांसद से जुड़े वीडियो सामने आने लगे, वह वोटिंग खत्म होने के बाद 27 अप्रैल को देश छोड़कर जर्मनी भाग गए।
यौन शोषण मामले में चार की गिरफ्तारी
बता दें कि एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए पहले ही इस मामले में प्रज्ज्वल के पिता एचडी रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, इस पूरे मामले में एचडी रेवन्ना की भूमिका के बारे में जानने के लिए चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, रेवन्ना के साथी सतीश बबन्ना को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-यूपी में आसमान से बरस रही आग, उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
मैसूर के रहने वाले हैं चारों आरोपी
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को बताया था कि एक तीसरे शख्स की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन मामले में हो रही जांच के चलते व्यक्ति की पहचान बताने से इनकार कर दिया। फिलहाल गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ की जारी है। बता दें कि आरोपी मैसूर के कृष्णराज नगर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: जब CID के दो सिपाहियों ने गिरा दी थी केंद्र सरकार, पढ़ें दिलचस्प किस्सा