PM Modi Gurudwara Patna Sahib Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बीच 12 और 13 मई को बिहार के दौरे पर है। पीएम मोदी वहां अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने पटना के पटना साहिब गुरुद्वारे का दौरा किया और वहां मत्था टेका। प्रधानमंत्री का गुरुद्वारे में एक अलग ही रूप देखने को मिला। पीएम मोदी सिर पर भगवा रंग की पग (पगड़ी) पहने हुए थे। उन्होंने वहां पर सेवादारो के साथ मिलकर पहले रोटी बनवाई और उसके बाद सब्जी बनाते नजर आए। पीएम मोदी ने सेवादारों के साथ मिलकर लंगर में खाना परोसा, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
. पटना साहिब गुरुद्वारे में पीएम मोदी
— Shresth Uttarakhand (@shreshthuk) May 13, 2024
. अरदास लगाई, मत्था टेका
. सेवादार बनकर सेवा की
. खाना बनाया,रोटियां बेलीं
. लंगर में बैठे लोगों को प्रसाद परोसा#PMModi #Patna #Bihar #PatnaSahib @narendramodi @BJP4Bihar pic.twitter.com/YVRagjpqL9
पीएम मोदी का लंगर परोसने का वीडियो आया सामने
पीएम मोदी ने पटना शहर के तख्त श्री हरमिंदर गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेका और अरदास की। उसके बाद पीएम मोदी ने प्रसाद खाया और वहां के सेवादारों के साथ मिलकर लंगर भी परोसा। पीएम मोदी यहां पर करीब 20 मिनट तक रहे और अलग-अलग सेवाओं को करते हुए नजर आए।
#WATCH | PM Narendra Modi offers prayers at Gurudwara Patna Sahib in Patna, Bihar
— ANI (@ANI) May 13, 2024
PM Modi also served langar here. pic.twitter.com/3qdQf2Kken
पीएम मोदी के आने से पहले कमेटी ने की थी तैयारियां
पीएम मोदी के गुरुद्वारे में आने से पहले गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई थीं। उनके यहां आने से पहले सभी के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया था। बता दें कि प्रधानमंत्री कंगन घाट से चौक रास्ते के जरिए गुरुद्वारा पहुंचे थे। यहां उनका स्वागत गुरुद्वारे की मर्यादाओं को ध्यान में ही रखकर किया गया।
#WATCH | PM Narendra Modi serves langar at Gurudwara Patna Sahib in Patna, Bihar pic.twitter.com/qhj5RuHTHh
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पीएम मोदी को दिया गया सिरोपा
पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका तो उन्हें जत्थेदार ज्ञानी बलदेव की तरफ से गुरुघर का आशीष यानि सिरोपा दिया गया। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने वहां पर गुरु महाराज के बचपन से जुड़े शस्त्रों को भी देखा।
#WATCH | Bihar: On PM Narendra Modi's visit to Gurudwara Patna Sahib, Union Minister Ashwini Choubey says, "… Our Pradhan Sewak Narendra Modi visited this holy place and paid his respects to Guru Gobind Singh and also offered 'sewa'. He has personified his idea of 'Tan… pic.twitter.com/3uW6atrz92
— ANI (@ANI) May 13, 2024
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुद्वारा पटना साहिब के दौरे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, हमारे प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र स्थान का दौरा किया और गुरु गोबिंद सिंह के प्रति सम्मान व्यक्त किया और ‘सेवा’ भी की। उन्होंने अपना आदर्श प्रस्तुत किया है। ‘तन समर्पित, मन समर्पित, और ये जीवन समर्पित’ का विचार है।