UGC NET Exam Cancelled: शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (University Grants Commission-National Eligibility Test) यानी यूजीसी-नेट एग्जाम को रद्द कर दिया। इस परीक्षा का आयोजन 18 जून को देश के कई शहरों में दो पालियों में किया गया था। एग्जाम की नई डेट का जल्द ही एलान किया जाएगा।
UGC NET Exam Cancelled: सीबीआई करेगी मामले की जांच
दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी को गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा में गड़बड़ी होने का इनपुट प्राप्त हुआ था। इस इनपुट के बाद शिक्षा मंत्रालय ने एग्जाम को रद्द कर दिया और इसमें हुई अनियमितताओं की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया।
"To ensure the highest level of transparency and sanctity of the examination process, the Ministry of Education, Government of India has decided that the UGC-NET June 2024 Examination be cancelled. A fresh examination shall be conducted, for which information shall be shared… pic.twitter.com/tGb9EcaGQz
— ANI (@ANI) June 19, 2024
परीक्षा में शामिल हुए 11 लाख 21 हजार से ज्यादा उम्मीदवार
यूजीसी नेट की परीक्षा मंगलवार को देशभर के 317 शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें 11.21 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 81 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए। यूजीसी के चेयरमैन ममीडाला जगदीश कुमार के मुताबिक, यूजीसी नेट परीक्षा 1205 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 11,21,225 उम्मीदवार शामिल हुए।
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो…
NTA ने कराया UGC NET Exam
बता दें कि यूजीसी नेट के जरिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए भर्ती की जाती है। इसका आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए द्वारा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाता है।
श्रीनगर में International Yoga Day मनाएंगे PM Modi, भारत में इन जगहों पर होंगे कार्यक्रम