Lok Sabha Election 2024 Phase 7th Polling: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 10 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 5.24 करोड़ पुरुष. 4.82 करोड़ महिला और 3574 थर्ड जेंडर शामिल हैं। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा नेता कंगना रनौत, रवि किशन, रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे, रवनीत सिंह बिट्टू, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, चरणजीत सिंह चन्नी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और राजद नेता मीसा भारती की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
आज किन राज्यों में डाले जा रहे वोट?
जिन राज्यों में आज वोट डाले जा रहे हैं, उनमें पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, ओडिशा की 6, पंजाब की 13 और उत्तर प्रदेश की 13 सीटें शामिल है। इसके अलावा, केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ की सीट पर भी मतदान हो रहा है। आज ओडिशा की शेष बची 42 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है।
कन्याकुमारी में विवेकानंद की प्रतिमा के सामने PM Modi ने लगाया ध्यान
पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आज 2024 के लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है। मुझे उम्मीद है कि युवा और महिला मतदाता रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आइए हम सब मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत और सहभागी बनाएं।
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की शुरुआत कब हुई?
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत 19 अप्रैल से हुई थी। पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई और छठे चरण में 25 मई को वोट डाले गए। इस दौरान आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
कैंची धाम मेले की तैयारी में जुटा हल्द्वानी प्रशासन, मंदिर तक चलेगी शटल सेवा