Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Popular Seats: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें व अंतिम चरण में 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिला और 3574 थर्ड जेंडर समेत 10 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में वाराणसी, गोरखपुर और मंडी समेत कई चर्चित सीटें हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा नेता, रवि किशन और कंगना रनौत की साख दांव पर लगी हुई है। आइए, इन सीटों के बारे में जानते हैं…
वाराणसी (Varanasi Seat)
सातवें चरण की सबसे चर्चित सीटों (Phase 7 Popular Seats) में पहले नंबर पर आती है- वाराणसी सीट। इस सीट से पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 2014 और 2019 में प्रचंड जीत हासिल की थी। इस बार उनके सामने फिर से कांग्रेस ने अजय राय को उतारा है। प्रधानमंत्री मोदी की नजर इस बार जीत की हैट्रिक लगाने पर है। उन्होंने 2014 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से, जबकि 2019 में सपा की शालिनी यादव को 4, 79, 505 मतों के बड़े अंतर से हराया था।
मंडी
मंडी से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला हिमाचल प्रदेश के 6 बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह से हैं। यहां से 2019 में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन उनके निधन के बाद 2021 में हुए उपचुनाव में प्रतिभा सिंह जीत दर्ज कर सांसद बनीं।
बशीरहाट
पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट भी इस चरण की चर्चित सीटों में से एक है। यह सीट संदेशखाली में हुई हिंसा की वजह से चर्चा में है। यहां से बीजेपी ने संदेशखाली यौन उत्पीड़न केस में शिकायत दर्ज कराने वाली रेखा पात्रा को उतारा है। वहीं, टीएमसी ने हाजी नुरुल मजूमदार को प्रत्याशी बनाया है।
डायमंड हार्बर
बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने बीजेपी ने अभिजीत दास तो माकपा ने प्रतीकुर रहमान को चुनावी मैदान में उतारा है।
Lok Sabha Election 2024 Phase 7: 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी
मिर्जापुर
मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपना दल (सोनेलाल) से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के मनीष कुमार और समाजवादी पार्टी के रमेश बिंद से है।
गाजीपुर
गाजीपुर से सपा ने अफजाल अंसारी को चुनाव मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला भाजपा के पारसनाथ राय और बसपा के उमेश कुमार सिंह से है।
पटना साहिब
पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने अंशुल अभिजीत को उतारा है, जो पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे हैं।
पाटलिपुत्र
पाटलिपुत्र सीट से राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राम कृपाल यादव से है। मीसा को पिछले 2 चुनाव में यहां हार का सामना करना पड़ा था।
आरा
आरा से केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनका सामना सीपीआई (एमएल) के सुदामा प्रसाद से है।
दुमका
झारखंड की दुमका सीट काफी चर्चा में है। यहां सोरेन परिवार के बीच जंग है। बीजेपी ने शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को झामुमो नेता और 6 बार के विधायक नलिन सोरेन के खिलाफ मैदान में उतारा है।
अमृतसर
अमृतसर से अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा सांसद गुरजीत सिंह औजला, अकाली दल के अनिल जोशी और आम आदमी पार्टी के कुलदीप धालीवाल को चुनाव मैदान में उतारा है।
गोरखपुर
गोरखपुर से रविकिशन एक बार फिर चुनाव लड़ रहे है। उनका मुकाबला सपा की काजल निषाद से है। रविकिशन ने 2019 में सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद को हराया था।
Lok Sabha Election 2024 का 4 जून को आएगा रिजल्ट
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई और छठे चरण में 25 मई को वोट डाले गए। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।
कन्याकुमारी में विवेकानंद की प्रतिमा के सामने PM Modi ने लगाया ध्यान