Ladakh Accident: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास श्योक नदी में टी-72 टैंक के बह जाने से जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) समेत सेना के पांच जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा दौलत बेग ओल्डी इलाके में हुआ। हादसे के वक्त जवान टैंकों के साथ नदी पार कर रहे थे। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
Ladakh Accident: शाह ने कहा- हादसे से मन व्यथित है
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे की सूचना से मन व्यथित है। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले वीर जवानों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि पूरा देश वीर जवानों के परिजनों के साथ है।
राजनाथ सिंह बोले- हम जवानों की सेवा को कभी नहीं भूलेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों की शहादत पर कहा कि लद्दाख में टैंक को नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की जान जाने से मैं बहुत दुखी हूं। उन्होंने कहा कि हम देश के लिए अपने वीर जवानों की अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
Monsoon: अगले दो दिनों के अंदर पूरे देश में होगी बारिश, मौसम विभाग ने कही ये बात
28 जून की रात को हुआ Ladakh Accident
लेह के डिफेंस पीआरओ ने एक बयान में बताया कि 28 जून की रात को सैन्य प्रशिक्षण के दौरान पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांगसा के पास श्योक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे सेना का एक टैंक फंस गया, जिससे पांच जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना पूर्वी लद्दाख में ऑपरेशन के दौरान जवानों की शहादत पर खेद व्यक्त करती है। बचाव अभियान जारी है।
UGC NET New Exam Date 2024: यूजीसी नेट समेत इन 3 परीक्षाओं की नई तारीख आई सामने, जानें डिटेल