Kanwar Yatra 2024 : श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की शुरुआत 22 जुलाई से होगी और 19 अगस्त को संपन्न होगी। वहीं, श्रावण मास में पड़ने वाली शिवरात्रि दो अगस्त को है। डीएम जोगिंदर सिंह ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
डीएम के मुताबिक, श्रावण मास में 22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त, 12 अगस्त और 19 अगस्त को पड़ने वाले हर सोमवार को रामपुर जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में जलाभिषेक होगा। इसमें रठौंडा, भमरौआ, पंजाबनगर के शिव मंदिरों और उसके आसपास श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी।
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी को लेकर राहुल गांधी ने कही ये बात, बोले- जीत और हार जीवन का…
प्राचीन शिव मंदिर लक्खीबाग थाना क्षेत्र शाहबाद, शिवमंदिर ग्राम चंदेला थाना क्षेत्र बिलासुपर, बालेश्वर मन्दिर गांव बादली थाना टांडा व गांव डिलारी स्थित शिव मंदिर थाना मिलकखानम में श्रावण माह के हर सोमवार और श्रावण शिवरात्रि को जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना होगी।
यह भी पढ़ें-सांप बना जानी दुश्मन, क्या ले लेगा विकास दुबे की जान?
डीएम ने कहा श्रावण मास के प्रत्येक रविवार और सोमवार में मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार चौरिसया, सहयोगी मजिस्ट्रेट के रूप में नायब तहसीलदार सदर गौर विश्नोई भमरौआ मंदिर पर रहेंगे, जबकि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड कृष्णवीर सिंह, सहयोगी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सदर देवेश पांडेय पंजाबनगर मंदिर पर रहेंगे।