Kanwar Yatra 2024 : सावन के पहले सोमवार को नीलकंठ में आए हजारों कांवड़ियों की भीड़ पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। मंगलवार से शुरू हुए पंचक की वजह से कांवड़ियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। ऋषिकेश में राम झूला और लक्ष्मण झूला आने वाले कांवड़ियों के वाहनों की संख्या भी काफी कम है। इससे पुलिस अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। जगह-जगह पुलिस फिर भी व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का भारी बारिश का अलर्ट, श्रद्धालुओं से यात्रा न करने की अपील
ऋषिकेश के पंडित गौरव शास्त्री ने बताया कि पंचक में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। पंचक के दौरान शिव भक्त अपने घरों से कांवड़ लेकर भी गंगा जल लेने नहीं निकलते हैं। यही वजह है कि पंचक के दौरान कांवड़ यात्रा धीमी रहती है। इस बार अग्नि पंचक 23 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक रहेंगे। टिहरी के एसएसपी नवनीत सिंह और पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 27 जुलाई की रात से पैदल कांवड़ियों के साथ डाक कांवड़ भी लाखों की संख्या में आने की उम्मीद है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबंध रहें, इस पर पुलिस का फोकस बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन तीन जिलों में स्कूलों की छुट्टी