Har Ki Pauri: आजकल लोगों पर रील बनाने का जुनून इस कदर हावी है कि वे किसी भी धार्मिक अथवा सामाजिक आस्था को दरकिनार कर देते हैं। ऐसी ही एक घटना हर की पौड़ी पर भी दिखाई दी। दरअसल, हर की पौड़ी पर भगवा कपड़ों में रील बनाते युवक-युवती का वीडियो खासा वायरल हो रहा है। हालांकि, भगवा कपड़ों में अश्लील रील बनाने का आसपास खड़े लोगों ने कड़ा विरोध किया, जिसके बाद दोनों ही युवक-युवती वहां से चलते बने।
मामले का संज्ञान लेते हुए श्रीगंगा सभा हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बयान जारी करते हुए कहा कि जो भी लोग धार्मिक स्थलों पर इस तरह की अश्लीलता फैला रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि कोई अन्य धार्मिक स्थलों पर सनातन धर्म को अपमानित करने वाला कोई भी कार्य ना कर सके।
नितिन गौतम ने कहा कि श्री गंगा सभा, हर की पौड़ी क्षेत्र में ऐसे होर्डिंग और पोस्टर लगवाएगी, जिसमें साफ-साफ लिखा होगा कि क्षेत्र में रील बनाना आपराधिक श्रेणी में आता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि गैर हिंदू हर की पौड़ी क्षेत्र में प्रवेश न करें। इसको लेकर भी होर्डिंग में साफ-साफ लिखा जाएगा।
मालवीय घाट को गंगा सभा को देने की अपील
गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने हर की पौड़ी के सामने वाले मालवीय घाट को गंगा सभा को देने की प्रशासन और सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से हम हर की पौड़ी क्षेत्र की व्यवस्था करते हैं, इस तरह से मालवीय घाट की भी व्यवस्था हम कर सकते हैं। यह क्षेत्र नगर निगम में आने के कारण रात के समय जुहू चौपाटी बन जाता है। यहां प्लास्टिक में खाने-पीने के सामान दिए जाते हैं, जिससे इसकी मर्यादा भंग होती है। ऐसे में यदि क्षेत्र भी गंगा सभा को मिले तो ही उसकी मर्यादा बनी रहेगी।
इसी के साथ ही गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने प्रशासन से तीर्थ के मर्यादा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और उनके परिजनों को बुलाकर समझाने की भी मांग की।