श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

गौवंश को सड़कों पर छोड़ने वालों को होगी जेल, गौ सेवा आयोग बना रहा ठोस नीति

gau seva commission policy | cow protection policy in uttarakhand |

Gau Seva Commission Policy: गौवंश को सड़कों पर छोड़ने वालों की अब खैर नहीं है। जो शख्स गौवंश का उपयोग करने के बाद उन्हें सड़कों पर छोड़ेगा उसे जेल की हवा खाने के लिए भी तैयार रहना होगा। साथ ही दस हजार रुपये का दंड भी भुगताना होगा। इसको लेकर गौ सेवा आयोग कड़े कदम उठाने जा रहा है।

रुद्रप्रयाग के रैंतोली स्थित गौशाला का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ पंडित राजेन्द्र अणथ्वाल ने कहा कि गौ सेवा आयोग की ओर से गौवंश के संरक्षण और संवर्द्धन को लेकर ठोस नीति बनाई जा रही है। जहां-जहां गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है, वहां तेजी के साथ कार्य करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि गौवंश की स्थिति को सुधारने को लेकर प्रदेश सरकार धरातल पर कार्य कर रही है। कहा कि जनपद चमोली और रुद्रप्रयाग की विभिन्न जगहों पर गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इन गौशालाओं का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के रैंतोली में बनाई जा रही गौशाला में कमियां पाई गई हैं।

डॉ पंडित राजेन्द्र अणथ्वाल ने बताया कि यहां भवन तो बन गया है, लेकिन गौवंश को घूमने-फिरने के साथ ही चारापत्ति की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां गौशाला के पास में ट्रेंचिंग ग्राउंड भी है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। ऐसे में डीएम को अन्यंत्र जगह पर गौशाला निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित डॉ राजेन्द्र अणथ्वाल ने कहा कि कुछ असामाजिक लोग गौवंश का उपयोग करने के बाद सड़कों पर छोड़ रहे हैं, जिससे सड़कों पर निराश्रित पशुओं के घूमने से दिक्कतें हो रही हैं। वाहनों की चपेट में आकर गौवंश चोटिल हो रहे हैं। रैंतोली गौशाला में एक गाय वाहन की चपेट में आकर घायल अवस्था में है, जिसका इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गौवंश रखता है, उसकी फोटो के साथ टैगिंग करने को कहा गया है, जिससे उसकी ओर से कभी गौवंश को सड़क पर छोड़े जाने की दिशा में कार्रवाई की जा सके। यदि वह व्यक्ति अपने पशु को अन्य व्यक्ति को बेचता है तो उसकी फोटो हटाकर खरीदने वाले व्यक्ति की फोटो डाली जाएगी।

यह भी पढ़ें : हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्रों ने किया हंगामा, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने बताया कि गौवंश को सड़कों पर छोड़ने वाले के खिलाफ पहले जहां दो हजार रुपये का जुर्माना था, वहीं अब जुर्माना दस हजार रुपये कर दिया गया है। साथ ही जेल का प्रावधान भी किया जा रहा है, जिससे गौवंश को सड़कों पर छोड़ने वालों की अक्ल को ठिकाने लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जो लोग गौवंश को सड़कों पर छोड़ रहे हैं, वे पाप के साथ ही अपराध के भी भागी बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने प्रत्याशी के समर्थन में की सभा, बोले- केदारघाटी के विकास को हमेशा दी प्राथमिकता


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

deepotsav festival 2024 | ayodhya deepotsav festival |
अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव खास, देश-विदेश के कलाकार होंगे शामिल
gau seva commission policy | cow protection policy in uttarakhand |
गौवंश को सड़कों पर छोड़ने वालों को होगी जेल, गौ सेवा आयोग बना रहा ठोस नीति
kedarnath byelection 2024 | cm pushkar singh dhami |
सीएम धामी ने प्रत्याशी के समर्थन में की सभा, बोले- केदारघाटी के विकास को हमेशा दी प्राथमिकता
Saraswati PG College Dhanouri
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्रों ने किया हंगामा, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
bigg boss 18 | salman khan |
बिग बॉस के घर से एक दमदार कंटेस्टेंट हुआ बाहर, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान
uttarakhand governor | badrinath dham |
उत्तराखंड के राज्यपाल में बदरी विशाल के किए दर्शन यात्री सुविधाओं की ली जानकारी