Kedarnath Byelection 2024: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में सोमवार को रुद्रप्रयाग में जनसभा की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पहाड़ी भाषा में कहा कि केदारनाथ की जनता का विश्वास है…बीजेपी की दगड़ी। केदारनाथ सीट जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने पूरा जोर लगा रखा है।
#WATCH | Rudraprayag: During a public rally organised in support of BJP candidate for Kedarnath by-poll, Asha Nautiyal, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " I want to assure everyone that the way we have brought in strict laws, we will soon bring in strict land laws to… pic.twitter.com/1BJNF12Sec
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 28, 2024
केदारनाथ सीट से भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने आज नामांकन किया। इसके बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सीएम धामी ने जनसभा की। इस दौरान कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि वह ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग) की देवतुल्य जनता के भव्य स्वागत और अभूतपूर्व समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी का उत्साह भाजपा की प्रचंड जीत का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें : हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्रों ने किया हंगामा, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
सीएम धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने हमेशा केदारनाथ और केदारघाटी के विकास को सर्वोच्च माना है। यहां का विकास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा थी कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। इसी विजन को साकार करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : देहरादून डीएम का ऑर्डर, सड़क समय पर नहीं बनी तो दर्ज किया जाएगा केस