Central Government: गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बीएसएफ (BSF) के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और उन्हें पद से हटा दिया गया है। वहीं, BSF के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया (Special DG YB Khurania) को भी हटाकर ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया गया है। जबकि नितिन अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल में वापस भेज दिया गया है।
गृह मंत्रालय के इस फैसले के पीछे का कारण जम्मू कश्मीर में पिछले 1 साल से हो रही लगातार आतंकियों की घुसपैठ को माना जा रहा है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ के कारण भारत सरकार ने डीजी बीएसएफ और स्पेशल डीजी बीएसएफ को उनके पद से हटा दिया है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर भारत सरकार का यह सबसे बड़ा प्रशासनिक एक्शन है।
जल्द ही नए अधिकारियों की होगी नियुक्ति (Central Government)
सरकार के इस एक्शन के पीछे पंजाब सेक्टर से लगातार हो रही आतंकी घुसपैठ को प्रभावशाली ढंग से काबू ना कर पाना भी एक बड़ी वजह है। पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब 2 बड़े पद पर आसीन अधिकारियों को इस तरीके से हटाया गया है। सूत्रों की माने तो जल्द ही नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।
डीजी बीएसएफ नितिन अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं, जबकि खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं। अग्रवाल ने पिछले साल जून में सीमा सुरक्षा बल प्रमुख का पदभार संभाला था और खुरानिया विशेष महानिदेशक (पश्चिम) के रूप में पाकिस्तान सीमा पर फोर्स के गठन का नेतृत्व कर रहे थे।
Bigg Boss OTT 3 की विनर बनी सना मकबूल, मिले 25 लाख रुपये
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में कहा गया है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से समय से पहले वापस भेजा जा रहा है।