Cabinet Minister Ganesh Joshi: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला इस समय तूल पकड़ा हुआ है। विपक्ष भी इस मामले को लेकर हमलावर है। वहीं, इस मामले को लेकर मंत्री गणेश जोशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इसका पूरा विवरण मुख्यमंत्री धामी को दे दिया है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से जब इस मामले को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि जो आरोप मुझ पर लगाते हैं, उससे मुझे बहुत फायदा होता है। उन्होंने कहा कि 2016 में तात्कालिक हरीश रावत सरकार में मुझे शक्तिमान घोड़ा प्रकरण में फंसाया गया था। इसका फायदा यह हुआ था कि उनकी बेटी राष्ट्रीय नेता बन गई। इसमें मैं हरीश रावत का बड़ा योगदान मानता हूं। इस समय उनकी बेटी यानी नेहा जोशी अगर सड़कों पर नहीं उतरती तो उसको आज कोई नहीं पहचानता।
मंत्री जोशी ने कहा कि कोविड के दौरान जब राशन बांट रहा था, उस समय विपक्ष के नेता यह आरोप लगा रहे थे कि ऑक्सीमीटर कहीं नहीं मिल रहे हैं तो आप कहां से बांट रहे हैं। गणेश जोशी ने कहा कि मैंने विपक्ष के नेताओं को कहा कि मैं चोरी करके ला रहा हूं। इसका फायदा मुझे यह हुआ कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मैंने पिछले चुनाव से ज्यादा वोटो से जीत हासिल की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन पर आय से अधिक संपत्ति का जो आरोप लग रहा है, उसमें उनके दामाद और बेटी की संपति को जोड़ा गया। जो मुझसे अलग रहते हैं, जबकि मेरे दामाद की अच्छी खासी सैलरी है। गणेश जोशी ने कहा कि यदि मुझ पर आरोप लगाते तो ठीक-ठाक लगाते। गणेश जोशी आगे अपने बयान में कहते है कि इसका विवरण उन्होंने मुख्यमंत्री को दे दिया है, जिसका उन्हें बड़ा फायदा होने वाला है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव, दो से ज्यादा संतान वाले भी लड़ सकेंगे चुनाव
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के समर्थन में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आ गए हैं। महेंद्र भट्ट ने गणेश जोशी के बयान पर कहा है कि इस राज्य में कई बार राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के ऊपर गलत आरोप लगते हैं और उन्हें झेलने भी पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ रूट पर भूस्खलन से मरने वालों की संख्या पहुंची 5, तीन घायल