Badrinath Highway closed : बदरीनाथ हाईवे एनएच 7 पर जोगीधारा के पास बीते 31 घंटे से भी अधिक समय से बदरीनाथ हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खुल पाया है। मंगलवार सुबह 10:30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से भारी मात्रा में पहाड़ी का हिस्सा व बोल्डर आने के कारण हाईवे बंद हो गया था। वहीं, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बदरीनाथ हाईवे पाताल गंगा के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर और मलवा आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया। इसके बाद सीमा सड़क संगठन द्वारा लगातार हाईवे को खोलने का कार्य किया जा रहा है।
डीएम चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शाम तक खुलने की संभावना है। बदरीनाथ हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। वहीं, बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को जोगीधारा से जोशीमठ तक पैदल चलकर जाना पड़ रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतें आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए करीब 2000 से अधिक तीर्थयात्री अलग-अलग स्थान पर फंसे हुए हैं। डीएम चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि चमोली में बद्रीनाथ हाईवे दो स्थानों पर पातालगंगा और जोगीधारा के पास पहाड़ी से मलवा और बोल्डर आने से अवरुद्ध है। इसके शाम तक खुलने की उम्मीद है।
यह भी देखें : भूख हड़ताल पर बैठे हैं केशवगिरी महाराज, धरने पर बैठे लोग कर रहे हैं भजन-कीर्तन