श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

तुनेटा में ततैयों ने पिता-पुत्र पर किया हमला, दोनों की मौत

तुनेटा में पिता-पुत्र गाय चराने जंगल की ओर जा रहे थे। तभी अचानक ततैया का छत्ता फट गया और ततैया ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया।
Wasp Attack In Mussoorie

Wasp Attack In Mussoorie: मसूरी के पास ग्राम सभा तुनेटा में ततैयों के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है। रविवार को 47 वर्षीय सुंदरलाल ग्राम तुनेटा निवासी अपने 8 वर्षीय पुत्र अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल गए थे, अचानक जंगल में ततैयों का छत्ता फट गया और सैकड़ों की तादाद में ततैया ने अभिषेक पर हमला कर दिया।

जिसको बचाने के लिए अभिषेक के पिता सुंदरलाल ने अभिषेक को ढक लिया, जिससे ततैयों ने उनको अपना शिकार बना लिया। ततैयों के हमले से पिता-पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। जिसकी सूचना पर ग्रामीणों द्वारा पिता-पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाया गया।

जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया गया। डॉक्टरों ने पीड़ितों के परिजन से दोनों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा, लेकिन उनके परिजन दोनों को घर लेकर चले गए। घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के. एस. चौहान ने बताया कि ततैयों द्वारा दोनों को बहुत ही बुरी तरीके से काटा गया था, जिससे दोनों पिता-पुत्र की नसें सूज गई थी, जिससे दोनो की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सुंदर लाल के शरीर में ततैयों ने करीब 100 से अधिक डंक मारे थे, वहीं अभिषेक के शरीर में 60 से अधिक डंक थे। डॉक्टर ने बताया कि ततैयों द्वारा मारे गए डंक में जहर होता है जो धीरे-धीरे शरीर में फैलता है।

ग्राम प्रधान गोविंद सिंह नें बताया कि सुंदरलाल अपने पुत्र अभिषेक को साथ लेकर जंगल गाय चराने गए थे। ततैयों द्वारा हमला करने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर ग्रामीणों द्वारा दोनों को उप जिला चिकित्सालय लाया गया, इलाज के बाद वहां से उनके परिजन उसे घर ले आए, जहां पर दोनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सुंदरलाल अपने पीछे एक लड़की, एक लड़का और पत्नी को छोड़ गए है और वह अकेले अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्होंने सरकार और वन विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

मसूरी डीएफओ अमित कंवर ने कहा कि मसूरी के पास ग्राम सभा तुनेटा में पिता-पुत्र की ततैयों के काटने से मौत हो गई है। विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं सरकार द्वारा पिता-पुत्र को 6-6 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें दिल्ली समेत अन्य शहरों के रेट


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Shahid Kapoor Mira Rajp
शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ पहुंचे मसूरी, फैंस के साथ खींची फोटो
lucknow student suicide case | student suicide in lucknow |
छात्र ने कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, वजह स्पष्ट नहीं
Shri Ganga Sabha Investigation | Shri Ganga Sabha work |
श्री गंगा सभा के कार्यों की जांच के लिए ज्वॉइंट कमेटी गठित, डीएम को मिली थीं शिकायतें
sarkari naukri in uttarakhand
Sarkari Naukri: उत्तराखंड में 751 पदों पर होने जा रही भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
Kotdwar Road Accident news
Kotdwar Road Accident: बारातियों से भरी जीप गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत
Ind w vs nz w women's T20 World Cup match highlights
IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से हराया, डिवाइन का अर्धशतक