श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

हैप्पी बर्थ डे ऋतिक रोशन !!


बाॅलीवुड के मशहुर अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतिक रोशन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के सबसे फिट सेलिब्रिटीज में से एक माने जाते हैं। एक फिल्म में काम करने के लिए ऋतिक कम से कम 35 से 70 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।

ऋतिक रोशन कई बार दुनिया के मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब जीत चुके हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हर कोई उनके स्टाइल और खूबसूरती का दीवाना है। उन्हें देखकर यह कोई नहीं कह सकता है कि वह दो बच्चों के पिता हैं।

ऋतिक ने अपने करीयर की शुरुआत साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म से की थी। फिल्म ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड जितने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

साल 2001 में ऋतिक ने ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया, जिन्में उनके किरदार कि जमकर तारीफ हुई।

‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद ऋतिक को लगभग 3 साल का लम्बा इंतजार करना पड़ा एक बड़ी फिल्म करने में । इस बीच उन्होंने मुझसे दोस्ती करोगे, आप मुझे अच्छे लगने लगे,मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी फिल्मों में काम किया था। साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ सुपर डुपर हिट रही थी।

आइए जानते हैं ऋतिक रोशन के अन्य सुपरहिट फिल्मो के बारे में।

2003 में आई फिल्म ‘जोधा अकबर’

2011 में आई फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जिसे दर्शक आज भी देखना पंसद करते है।

2012 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ जिसे दर्शको से भरपुर प्यार के साथ-साथ बाॅक्स आफिस पर भी धमाल मचाने वाली फिल्म थी।

‘अग्निपथ’ फिल्म के बाद ऋतिक ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 2017 उनकी फिल्म ‘काबिल’ सुपरहिट रही।

2024 ऋतिक रोशन की फ़िल्म ‘फाइटर ‘ आने वाली है, जिसमें ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण नज़र आएगीं।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Employment Fair
युवाओं को अच्छी कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 5 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला
naini lake railing broken | naini lake incident |
नैनीझील की रेलिंग टूटने से 6 लोग गिरे, पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बचाई जान
crop ruined in uttarkashi | unseasonal rain in Uttarkashi |
बेमौसम बारिश से धान और राजमा की खड़ी फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग  
Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन की करोड़ों की योजनाएं वन कानूनों में अटकीं, तीन परियोजनाओं को मिली हरी झंडी
mdda parking | mussoorie bakery hill |
एमडीडीए पार्किंग को लेकर मजदूरों का हल्ला बोल, अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू
uttarkashi news: रस्सी और तने के सहारे नदी पार कर रहे लोग
तने और रस्सी के सहारे नदी पार कर रहे ग्रामीण, राशन को भी हुए मोहताज