Ranvir Shorey: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT Season 3) के फिनाले में अब महज 8 दिन का समय बाकी है। ऐसे में घर में मौजूद सभी सदस्य ट्रॉफी को अपने नाम करने में जुट गए हैं। इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। घर में हर दिन कुछ न कुछ अलग देखने को जरूर मिलता है। हाल में ही घर में मौजूद सदस्य फाइनल और ट्रॉफी जीतने के बाद के प्लान के बारे में बात करते नजर आए।
एक एपिसोड में हेड ऑफ हाउस रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) को अरमान मलिक को बचाने और तीन अन्य सदस्यों को नॉमिनेट करने की स्पेशल पावर दी गई। इसलिए रणवीर ने नॉमिनेशन के लिए विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी का नाम लिया। वे सना मकबूल को नॉमिनेट नहीं कर पाए, क्योंकि वह ‘बाहरवाली’ हैं। नॉमिनेशन प्रक्रिया से पहले रणवीर शौरी और अरमान मलिक के बीच दिलचस्प बातचीत हुई, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
Seedhi baat no bakwaas 🗿🗿
— Subuak Khan (@SubuakK80190) July 24, 2024
[#RanvirShorey •|| #BBoTT3#ArmaanMalik ] pic.twitter.com/XaRTwClt7p
रणवीर शोरी और अरमान मलिक इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि वे शो नहीं जीते तो कैसे वो दोनों एक-दूसरे को जीतते हुए देखना चाहते हैं। इसी दौरान रणवीर ने कहा कि उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार में दिलचस्पी है।
Ranvir Shorey को है पैसों की सख्त जरूरत
रणवीर के इस बात पर अरमान ने कहा कि मैं चाहता हूं कि ट्रॉफी तुम्हारे हाथ में हो। इसपर रणवीर ने जवाब दिया, ‘और मैं चाहता हूं कि अगर ट्रॉफी मेरे हाथों में नहीं है, तो यह आपके पास होनी चाहिए। मैं ट्रॉफी से ज्यादा 25 लाख रुपये में दिलचस्पी रखता हूं। ट्रॉफी से ज्यादा मुझे 25 लाख रुपये की जरूरत है।’
पाकिस्तानी सिंगर दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, पूर्व मैनेजर ने दर्ज कराई थी शिकायत
अरमान कहते हैं, ‘पैसे तो ट्रॉफी के साथ ही आएंगे।’ इस पर रणवीर जवाब देते हैं, ‘ट्रॉफी का क्या मुझे अचार डालना है।’ अरमान और रणवीर फिनाले के लिए दिन गिन रहे हैं।
Ranvir Shorey बिग बॉस के घर से निकलने के बाद क्या करेंगे?
हाल ही के एक एपिसोड में रणवीर घर से बाहर निकलते ही ठंडी बीयर पीने की अपनी प्लानिंग के बारे में बता रहे थे। उन्होंने अरमान और अन्य लोगों से कहा था कि वो ‘बीबी ओटीटी 3’ के घर से बाहर निकलते ही अपना फोन बंद कर देंगे, अपने घर जाएंगे और एक अच्छी फिल्म लगाएंगे और ठंडी बीयर पिएंगे।