Munawar Faruqui Kritika Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। कंटेस्टेंट शो को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में फिनाले से पहले घर में बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी की एक गेस्ट के तौर पर एंट्री होती है। घर में आते ही फारूकी के निशाने पर कृतिका मलिक आती हैं।
Munawar Faruqui ने Kritika Malik से पूछे तीखे सवाल
मुनव्वर फारूकी ने कृतिका मलिक से काफी तीखे सवाल किए। उन्हें एक रियलिटी चेक भी दिया। इससे पहले, जब घर में मीडिया के लोग आए थे, तब भी अरमान मलिक और कृतिका को काफी तीखे सवालों का सामना करना पड़ा था।
Munawar ne di gharwalon ko dil se khelne ki advice. Kya maanenge woh unki baat?
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2024
Dekhiye #BiggBossOTT3 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.@munawar0018 #KritikaMalik#BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/0JcVhm3zCN
मुनव्वर फारूकी ने कृतिका मलिक से टाइट जिम के कपड़े पहनने पर सवाल किया। फारूकी ने कृतिका से कहा कि उन्होंने उन्हें डबल मीनिंग वाले गानों पर टाइट कपड़े पहनकर जिम करते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि अगर वह सोशल मीडिया पर इतने सारे लोगों के सामने खुद को एक्सपोज करती हैं, तो जब कोई यहां उनकी तारीफ करता है तो वह ओवररिएक्ट क्यों करती हैं?
Bigg Boss OTT 3: खतरे में आए चार कंटेस्टेंट, कौन होगा बेघर?
Munawar Faruqui ने Kritika Malik के पति से भी पूछे सवाल
मुनव्वर फारूकी ने अरमान मलिक से भी पूछा कि क्या वह अपनी पहली पत्नी पायल मलिक को हल्के में लेते हैं, क्योंकि जब मीडिया ने उन्हें उनके तलाक लेने के बारे में बताया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस पर अरमान ने जवाब दिया- जो बुरे वक्त में नहीं गया, वो अच्छे वक्त में नहीं जाएगा।