Haridwar Lok Sabha Seat: उत्तराखंड की हरिद्वार संसदीय सीट पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। यहां से बीजेपी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस ने वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है। वीरेंद्र पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे हैं। हरिद्वार में पिछले दोनों चुनावों (2014 और 2019) में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच हमेशा कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है।
रमेश पोखरियाल ने लगातार दो बार दर्ज की जीत
बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 2019 में कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 2,58,729 वोटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। पोखरियाल को 52.4 फीसदी वोट मिले थे। इससे पहले, 2014 में रमेश पोखरियाल ने कांग्रेस की रेणुका रावत को 1,77,822 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। पोखरियाल को 50.38 फीसदी वोट मिले थे।
हरीश रावत ने 2009 में कांग्रेस को दिलाई थी जीत
पूर्व सीएम हरीश रावत ने 2009 में बीजेपी के यतीन्द्रानंद गिरि को 1,27,412 वोटों से हराकर कांग्रेस को जीत दिलाई थी। हरीश को 3,32, 235 यानी 42.14 फीसदी वोट मिले थे।
क्या बसपा से मिलेगी चुनौती?
बता दें कि हरिद्वार संसदीय क्षेत्र पर पिछले दोनों चुनावों में बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा तीसरे नंबर पर रही। इस बार बसपा ने जमील अहमद को टिकट दिया है। हालांकि, पहले यहां से भावना पांडे को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया।
हरिद्वार लोकसभा में कितनी विधानसभा सीटें हैं?
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कुल 14 विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों में देहरादून जिले की धरमपुर, डोईवाला और ऋषिकेश सीट, जबकि हरिद्वार जिले की रुड़की, हरिद्वार, बीएचईएल रानीपुर, ज्वालापुर एससी, भगवानपुर एससी, झबरेड़ा एससी, पिरान कलियर खानपुर मंगलौर, लक्सर और हरिद्वार ग्रामीण सीट शामिल है।
बीजेपी के पास क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाने का मौका
उत्तराखंड में बीजेपी ने 2014 और 2019 में सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार उसकी नजर क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाने पर है। बीजेपी ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी जीत का परचम का लहराया था। पार्टी को 70 सीटों में से 47 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को महज 19 सीटों से संतोष करना पड़ा।
19 अप्रैल को होगा मतदान
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं, जिन पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इन सीटों में गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और अल्मोड़ा सीट शामिल है। मतगणना 4 जून को होगी।