Mangalore By Election : मंगलौर सीट पर उपचुनाव के दौरान बुधवार सुबह लिब्बरहेड़ी में हुए विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पुलिस ने लिब्बरहेड़ी जाने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी नेताओं में झड़प हुई। इससे गुस्साए हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ लिब्बरहेडी गंगनहर पुल पर ही धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ते देखकर पुलिस ने कांग्रेस नेता हरीश रावत को हिरासत में ले लिया। वहीं, पुलिस ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
पुलिस अधिकारियों ने काजी निजामुदीन, हाजी फुरकान, सुमित ह्रदयेश, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य और इमरान मसूद को लिब्बरहेड़ी गांव जाने से रोक दिया। इस पर सभी ने गिरफ्तारी देने की बात कही। हंगामे की सूचना पर एसपी देहात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे।
बता दें, मंगलौर उपचुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई है। हरीश रावत का कहना है कि मंगलोर क्षेत्र में बूथ कैप्चर कर लिए गए हैं और फर्जी वोट भी डाले जा रहे हैं। इसलिए जब तक चुनाव पूरा नहीं होता, तब तक वह यहां से नहीं जाएंगे, चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा प्रशासन का दुरुपयोग कर चुनाव जीतना चाहती है।
उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। इन सीटों में बदरीनाथ और मंगलौर सीट शामिल है। मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन में तीन बजे तक 56.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बदरीनाथ विधानसभा में 42.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर सीट पर शाम 5 बजे तक 67.28 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बदरीनाथ सीट पर शाम 5 बजे तक 47.68 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 जून को जारी किया गया था। नामांकन की अंतिम तारीख 21 जून थी, जबकि उम्मीदवार 26 जून तक नाम वापस ले सकते थे। उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
बदरीनाथ सीट पर क्यों हो रहा उपचुनाव?
उत्तराखंड की बदरीनाथ सीट पर उपचुनाव राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। भंडारी बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्हें ही बीजेपी ने यहां से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने लखपत सिंह भुटोला को टिकट दिया है। भुटोला चमोली के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
मंगलौर में क्यों हो रहा उपचुनाव?
हरिद्वार की मंगलौर सीट पर उपचुनाव बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण हो रहा है। यहां से बीजेपी ने करतार सिंह भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन पर दांव लगाया है। वहीं, बसपा दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर रहमान को प्रत्याशी बनाया है।