Badrinath By Election : बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शनिवार को पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सामान्य प्रेक्षक अनीता रामचन्द्रन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में दिया गया। इसमें मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम व वीवीपैट का व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल है। बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के 210 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 288 पीठासीन व 288 प्रथम मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है। दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगा। मतगणना 13 जुलाई को होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि निर्वाचन के सभी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण को गंभीरता से पूरा करें। आयोग के दिशा-निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करते हुए प्रशिक्षण के दौरान अपनी सभी शंका और संशय का समाधान करें। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन वास्तविक मतदान से 90 मिनट पहले मॉक पोल करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक अपने सेक्टर ऑफिसर के संपर्क में रहे और कोई भी संशय होने पर तत्काल अपने सेक्टर अधिकारी को इसकी जानकारी दें और इसका समाधान करें।
बता दें, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाने के लिए सभी राजनीतिक दलों का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने उपचुनाव के दौरान भी शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी राजनीतिक दलों से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया था कि निर्वाचन के दौरान मतदाता द्वारा पहचान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के साथ ही 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग भी किया जा सकता है।