Badrinath By Election : बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लखपत बुटोला, उत्तराखंड क्रांति दल के बच्चीराम उनियाल, सैनिक समता पार्टी से हिम्मत सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नवल खाली ने नामांकन किया।
पोखरी के भाजपा नेता वीरेंद्रपाल सिंह भंडारी ने भाजपा को समर्थन देते हुए आज नामांकन दाखिल नहीं किया। वहीं, तीन और प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र ख़रीदे, लेकिन अनुमोदक और प्रस्तावक नहीं मिलने के कारण वह नामांकन नहीं कर पाए। अब कुल मिलाकर टिकट लेने वाले 11 प्रत्याशियों में से राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों सहित मैदान में 5 प्रत्याशी हैं। इनमें भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी पोखरी ब्लॉक से हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नवल ख़ाली भी पोखरी के खाल गांव के निवासी हैं। गोपेश्वर बस अड्डे पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला ने जनसभा की।
निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली ने आज नामांकन किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। नवल खाली भाजपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि नेताओं के दल-बदल के खेल में जनता पिस रही है। जनता अब परिवर्तन के मूड में है। इस उपचुनाव में भाजपा या कांग्रेस का प्रत्याशी जीता तो सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी जीता तो सरकार हिल जाएगी।
निर्दलीय प्रत्याशी नवल खाली ने कहा कि सत्ता की चाबी जनता के हाथ में होती है, न कि नेताओं के हाथ में। इस बार बदरीनाथ की जनता परिवर्तन चाहती है। आज भी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव सड़क के लिए तरस रहे हैं। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, लेकिन नेताओं का इन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है। लोग कहते हैं कि उपचुनाव सत्ताधारी पार्टी का चुनाव होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।