Udham Singh Nagar News: उधमसिंहनगर के किच्छा के एक बगीचे में फलों की सुरक्षा के लिए डाले गए जाल में फंस कर दर्जनों पक्षियों की मौत हो गई। वन विभाग ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। साथ ही पेड़ों पर डाली गई जाल और पक्षियों के शवो को भी कब्जे में लिया।
बगीचे में लगाया मछली पकड़ने वाला जाल
किच्छा की उत्तरांचल कालोनी के पास आम और लीची का एक बगीचा है। आम और लीची को पक्षी नुकसान ना पहुंचाए, इस कारण से बगीचे की देखभाल करने वाले व्यक्ति ने बगीचे में मछली पकड़ने वाला जाल डाल दिया। इस जाल में फंसकर अनेक बेजुबान परिंदों की मौत हो गई। वन विभाग की टीम जब बगीचे में पहुंची तो उन्हें जाल में फंसे तमाम पक्षी मिले।
RTI के तहत एक दिन लेट सूचना दी तो EO पर लगा 25000 रुपये का जुर्माना
वन विभाग ने आरोपी शख्स को हिरासत में लिया
वन कर्मचारियों ने बगीचे में काम कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जाल को कब्जे में ले लिया है। कर्मचारियों ने पक्षियों के शवों को भी कब्जे में लिया है। टीम पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि जाल में पक्षियों की फस कर मौत होने के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उधम सिंह नगर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार