श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

आदि कैलाश और ओम पर्वत का अब बुजुर्ग-बच्चे भी कर सकेंगे दर्शन

Om Parvat और Adi Kailash का हवाई दर्शन 15 नवंबर से शुरू होगा। बुजुर्ग और बच्चे भी दोनो पर्वत का हवाई दर्शन कर सकेंगे।
adi kailash om parvat

Adi Kailash Om Parvat: आदि कैलाश और ओम पर्वत का अब बुजुर्ग और बच्चे भी दर्शन कर सकेंगे। पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे से 15 नवंबर से हेलिकॉप्टर से लोग दोनों पर्वत के हवाई दर्शन कर सकेंगे। रुद्राक्ष एविएशन नाम की हेली कंपनी आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हवाई दर्शन सेवा शुरू करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए लगभग एक हफ्ते का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है।

दो घंटे का होगा हवाई दर्शन

आदि कैलाश और ओम पर्वत का हवाई दर्शन लगभग दो घंटे का होगा। एमआई 17 हेलिकॉप्टर सुबह करीब साढ़े आठ बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट से 18 यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगा। यह दिन में एक ही फेरा लगाएगा। लोग 15 नवंबर से फरवरी तक आदि कैलाश और ओम पर्वत का हवाई दर्शन कर सकते हैं।

सभी यात्रियों को हेलिकॉप्टर में बैठने के बाद ऑक्सीजन मास्क जरूर लगाना होगा। इसके साथ ही, उन्हें मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी देना होगा।

ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी बुकिंग

हवाई दर्शन की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी। कंपनी ने पर्यटन विभाग और सरकार को यात्रा के संबंध में पूरा शेड्यूल बनाकर दे दिया है।

लोगों को आदि कैलाश और ओम पर्वत का दर्शन ऊपर से ही कराया जायेगा। ओम पर्वत की ऊंचाई करीब 5,590 मीटर, जबकि आदि कैलाश की ऊंचाई करीब 6,638 मीटर है। यहां चढ़ाई करना काफी कठिन माना जाता है।

रुद्राक्ष एविएशन के प्रबंधक पीके छाबरी ने बताया कि आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा ऊपर से ही कराई जाएगी। इसमें बुजुर्ग भी जा सकेंगे। हवाई दर्शन में करीब सवा दो घंटे का समय लगेगा।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

old pension | old pension in uttarakhand |
पुरानी पेंशन बहाली की मांग राजा जनक के दरबार में पहुंची, 4 नवंबर को करेंगे सचिवालय का घेराव
Two Forest Smugglers Arrested
वन तस्करों ने वन विभाग की गश्ती वाहन को मारी टक्कर, दो तस्कर गिरफ्तार
rudraprayag news chopta to madmaheshwar
5 युवाओं का बड़ा कारनामा, 78 KM पैदल ट्रैक की खोजकर चोपता से पहुंचे मदमहेश्वर
Women’s T20 World Cup
श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी टीम इंडिया, हरमनप्रीत का खेलना संदिग्ध
Traders Protested Against Municipal Corporation
अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध, सड़क पर बैठे पार्षद व व्यापारी
Free Travel For Families Of Martyrs
शहीदों के परिजनों को मिलेगी खास सुविधा, उत्तराखंड रोजवेज में फ्री में करेंगे सफर