Vegetables Prices Increased in Haldwani: कुमाऊं मंडल में पिछले चार दिनों तक हुई लगातार बारिश ने पहाड़ के किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है। बरसात के चलते पहाड़ की सब्जियां और फल खराब हो चुके हैं। ऐसे में अब पहाड़ की फल-सब्जियों की मंडियों में आवक आधी रह गई है। इसके चलते फल और सब्जियों के दामों में उछाल देखा जा रहा है। भावों में एकदम से इतना उछाल आया कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए पसंदीदा सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है।
Vegetables Prices Increased in Haldwani: किसानों में छाई मायूसी
पहाड़ों पर फसल खराब होने के चलते किसान भी मायूस हैं। किसानों की मानें तो बारिश ने उनकी फल और सब्जियों की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। पहाड़ की करीब 80% सब्जियां बरसात में पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं।
किसानों की मानें तो इस समय पहाड़ पर भरपूर मात्रा में फूल और बंद गोभी, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, बीन और टमाटर का की सीजन है, लेकिन बरसात ने इन सब्जियों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। सब्जी अब खेतों में ही सड़ रहे हैं।
Vegetables Prices Increased in Haldwani: शिमला मिर्च ने लगाई डबल सेंचुरी
कुछ दिन पहले 60 रुपये किलो बिकने वाला शिमला मिर्च अब 200 रुपये किलो हो गया है, जबकि 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपये से ऊपर पहुंच गया है। इसके अलावा 30 से 40 रुपये किलो बिकने वाला तरोई 80 रुपये किलो हो गई है।यही नहीं, मैदानी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते मैदानी क्षेत्र की सब्जियां भी नहीं आ रही हैं, जिसके चलते कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी मंडी में सब्जियों के दामों में दोगुनी वृद्धि हुई है।
चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला यात्री का पैर, RPF जवान ने बचाई जान
बारिश की वजह से सब्जियों की फसल हुई बर्बाद
व्यापारियों का मानना है कि बारिश की वजह से सब्जी की फसलें बर्बाद हुई हैं। इसके अलावा, बाहर से सब्जी की सप्लाई कम होने लगी है, जिस वजह से दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सब्जी के बड़े कारोबारी दीपक पाठक की मानें तो फिलहाल दामों में तेजी का सिलसिला आगे भी कायम रहेगा।
डिमांड से कम हो रही सप्लाई
फल आलू आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि बाहरी राज्यों से सब्जियों की आवक कम हो गई है। मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश के चलते खेतों में पानी भरा हुआ है, जिसके चलते वहां से भी सब्जियां नहीं आ पा रही हैं। पहाड़ से डिमांड के अनुसार केवल 10% ही सब्जियां मंडियों में आ रही हैं। इधर, सब्जी के फुटकर विक्रेता का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं। कम खरीद की वजह से उनकी सब्जियां खराब हो रही हैं।