Fire Department Advisory: दीपावली पर आग की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। शहर में दीपावली त्योहार को देखते हुए अग्निशमन विभाग लगातार अभियान चला रहा है, जिससे कि आग की घटनाओं से बचा जा सके।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) गौरव किरार के बताया कि दीपावली पर अक्सर आग की घटनाएं देखी जाती है, जिसको देखते हुए विभाग ने जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ टेंट कारोबारी के अलावा होटल कारोबारियों के साथ बैठक कर अग्नि संबंधी सुरक्षा की व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान फायर हाइड्रेंट स्थल का निरीक्षण कर उन्हें चलवाकर देखा गया। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग लगातार पटाखों की दुकानों और गोदामों का निरीक्षण कर रहा है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दीपावली को देखते हुए टेंट, होटल अस्पताल और स्कूल में प्रशिक्षण देने के साथ ही उनका फायर ऑडिट किया जा रहा है।
स्कूलों को मेल भेजकर सभी छात्रों को पटाखों से लगने वाली आग और फायर सेफ्टी के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शहर में लगने वाले पटाखे की दुकानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है, जहां आबादी और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पटाखे की दुकानों को लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग द्वारा पटाखों के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं। दुकानों को लाइसेंस भी जारी किए गए हैं। मानक के अनुकूल दुकान लगाई गई हैं।
अगर कोई व्यक्ति अवैध तरीके से पटाखे के कारोबार को करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और पटाखे को जब्त कर लिया जाएगा।
Dhanteras 2024: धनतेरस आज, जानें पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त