Commissioner Deepak Rawat Raid: बेस अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस सेंटर में काफी दिनों से मिल रही शिकायत के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने डायलिसिस सेंटर में मिल रही अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई।
सीएमएस को किया निर्देशित (Commissioner Deepak Rawat Raid)
कमिश्नर ने डायलिसिस सेंटर चलाने वाली आउटसोर्स एजेंसी और अस्पताल के सीएमएस को निर्देशित किया कि डायलिसिस मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो और इसकी रिपोर्ट डीजी हेल्थ को उपलब्ध कराएं। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि निरीक्षण के दौरान डायलिसिस सेंटर में भारी अनियमिताएं पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि 70 मरीजों का रोजाना डायलिसिस होता है और हालात इतने खराब हैं कि मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं है। अस्पताल में मरीज को बेड के बजाय गत्तों पर लेटाकर डायलिसिस किया जा रहा है।
तत्काल सुविधाओं को सुधारा जाए (Commissioner Deepak Rawat Raid)
कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारा जाए और संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर दीपक रावत ने सीएमएस से कहा कि डायलिसिस सेंटर का एक महीने का सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसकी जांच करें कि यहां पर डॉक्टर रोज आते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि उनके निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मौके पर केवल एक डॉक्टर ही मौजूद थे जबकि यहां पर दो डॉक्टरों की तैनाती है। कुमाऊं कमिश्नर ने रोजाना डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण करने का अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
लेफ्टिनेंट वीपीएस कौशिक सेना के नए एडजुटेंट जनरल, जानें इस पद की गरिमा