Water Crisis In Uttarkashi: जनपद के नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से जूझ रहे नगरवासियों का भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरना 44वें दिन भी जारी रहा। नगर की महिलाओं व बुजुर्गों ने चिन्हित धरना स्थल पर जमकर भजन-कीर्तन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की।
आपको बता दें, नगरवासी पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग विगत 44 दिनों से करते आ रहे हैं। नगरवासी प्रवीन रावत चौथे दिन भूख हड़ताल पर डटे रहे और अनिश्चितकालीन धरना 44वें दिन भी जारी रहा। भूख हड़ताल पर बैठे प्रवीन रावत का समर्थन देने उनकी सास जनक देवी भी पहुंची।
दरअसल, बड़कोट की जनता कई सालों से पेयजल संकट से त्रस्त है। नगर वासियों ने जल संकट से निजात पाने व मांगों को लेकर 30 मई को तिलाड़ी में सांकेतिक धरना देने के बाद 6 जून से क्रमिक धरना और 6 जुलाई से भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। अगर जल्द मांगों पर विचार नहीं हुआ तो बड़कोट वासी उग्र आंदोलन करेंगे।
उत्तराखंड की महिला PRD जवान ऑन ड्यूटी बनाती हैं Video, अब होगी कार्रवाई