SDRF Save Life Of Kanwariya: टिहरी जनपद में मुनि की रेती का गंगाघाट इन दिनों भारी बारिश की वजह से लबालब है। जल पुलिस लगातार गंगा घाटों की मॉनिटरिंग कर रही है और अधिकतर घाटों पर जल पुलिस तैनात है। पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार कांवड़ियों को चेतावनी दी जा रही है कि गंगा घाटों पर सावधानियां बरतें, लेकिन कांवड़ियों द्वारा लापरवाही की जा रही है, जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि कई कांवड़िओ गंगा नदी में नहाने के दौरान बह जा रहे हैं।
हरियाणा का है कांवड़िया (SDRF Save Life Of Kanwariya)
22 जुलाई से शुरू हुए कांवड़ यात्रा में आने वाले अब तक एक दर्जन से अधिक शिवभक्तों को SDRF और जल पुलिस ने डूबने से बचाया है। शनिवार को भी हरियाणा से आए रिंकू सिंह भी जानकी सेतु के पास गंगा में स्नान करने के लिए उतर गया, जहां पैर फिसलने से वह नदी के तेज बहाव में बहने लगा। मौके पर तैनात जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया।
घाटों पर तैनात है पुलिस (SDRF Save Life Of Kanwariya)
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद अधिकतर घाटों पर पुलिस की टीम को तैनात किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की भयंकर बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है, इस वजह से घाटों पर आने वाले श्रद्धालु विशेष सतर्कता बरतें।
नुमाइश मेले में धारदार हथियार से हमला करने वाले दो गैंगस्टर गिरफ्तार