Lok Sabha Election 2024: गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत नरेंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 15 पोलिंग पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में बुधवार को नई टिहरी से ईवीएम-वीवीपैट और निर्वाचन सामग्री हित मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया गया। कुल 948 पोलिंग पार्टियों को नई टिहरी से मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया गया।
गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत घनशाली विधानसभा क्षेत्र की 159, प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र की 147, टिहरी विधानसभा क्षेत्र की 153, धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र की 184, गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की 148 तथा नरेंद्रनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की 172 पोलिंग पार्टियों में से शेष 157 पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही रिजर्व पार्टियों ने भी मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान किया।
कार्मिकों के रहने और खाने की उचित व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि सभी कार्मिकों के लिए रहने और खाने की उचित व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग की जो भी गाइडलाइन है, उन्हें समय रहते पूरा किया जा रहा है। वहीं, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर का कहना है कि पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
चमोली के दुर्गम मतदान केंद्रों के लिए 40 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
चमोली जिले के दूरस्थ मतदेय स्थलों की 40 पोलिंग पार्टियों को बुधवार को चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया। इनमें बद्रीनाथ विधानसभा की 8, थराली विधानसभा की 18 और कर्णप्रयाग विधानसभा की 14 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। चमोली जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 584 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिसमें से 40 पोलिंग पार्टियां तीन दिन पूर्व रवाना हो चुकी हैं, जबकि 544 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया गया।
लोकसभा चुनाव के लिए सभी पोलिंग बूथों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहित तीनों विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी और अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुल 584 में से दूरस्थ क्षेत्र की 40 पार्टियों को मतदान दिवस के तीन दिन पूर्व रवाना किया गया है। बाकी 544 मतदेय स्थलों के लिए 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां भेजी गईं। दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को अतिरिक्त रिजर्व ईवीएम भी उपलब्ध कराई गई है। रवानगी के दौरान पोलिंग पार्टियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संयोजन, निवार्चन संबधी प्रपत्र और निर्वाचन दायित्वों के संबध में ब्रीफ भी किया गया।
पुलिस ने लागू किया ट्रैफिक प्लान
हरिद्वार जिले में मतदान प्रक्रिया सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1714 पोलिंग बूथ पर 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी लागू किया है। प्लान के मुताबिक, स्वर्ण जयंती पार्क पर बैरियर लगाए गए हैं। केंद्रीय विद्यालय से लेकर लुम्बा नगर चौराहे तक नो एंट्री जोन रखा गया है। पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट और पोस्टल बैलेट देकर रवाना किया गया है।
हरिद्वार स्थित भेल सेक्टर चार से सभी पोलिंग पार्टियां को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में करीब 20 लाख वोटर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान भेल से रोशनाबाद सिडकुल आने-जाने वाले आम लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। बीएचईएल कैंपस में बने केंद्रीय विद्यालय के आसपास के मैदान में पोलिंग पार्टियों के वाहन पार्क कराएं गए हैं। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए 4 सुपर जोन, 33 जोन और 161 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।